Damper क्या है और Transmission Lines मे इसका उपयोग

दोस्तो आपने कई बार ट्रांसमिशन लाइन पर एक उपकरण देखा होगा, जिसे Damper(डैम्पर) कहा जाता है। damper क्या होता है, ओर इसको क्यों लगाया जाता है। आज हम यह जान लेंगे।

डैम्पर क्यो लगाते है (Why use Damper)

आपने डैम्पर का उपयोग ट्रांसमिशन में देखा होगा। यदि आप इन्हे गौर से देखोगे, तब आपको पता चलेगा की इन डैम्पर को अधिकतर इलेक्ट्रिकल पोल के करीब लगाया जाता है।

ट्रांसमिशन लाइन में डैम्पर का उपयोग हवा से होने वाली वाइब्रेशन मतलब कंपन को रोकने के लिए किया जाता है।

stock-bridge-damper-in-power-line-hindi

डैम्पर न लगाने के नुकसान (Disadvantages of not installing Damper)

अगर हम कभी डैम्पर को नही लगाते है, तब इस वजह से ट्रांसमिशन वायर में कम्पन होता रहेगा। वायर में ज्यादा  वाइब्रेशन होने के कारण इन्सुलेटर टूटने की समस्या भी आ सकती है, जो की काफी नुकसानदायक ओर जोखिम भरा हो सकता है। इस वाइब्रेशन से बचने के लिए ही डैम्पर को लगाया जाता है।

डैम्पर के प्रकार (Types of Damper)

  1. Stock Bridge Damper (स्टॉक ब्रिज डैम्पर)
  2. Spiral Damper (स्पाइरल डैम्पर)
  3. Spacer Damper (स्पेसर डैम्पर)

Stock Bridge Damper- यह काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। बड़ी लाइन में कम्पन रोकने के लिए स्टॉकब्रिज डैम्पर का ही उपयोग करते है।

why-use-stock bridge-damper-hindi

स्टॉक ब्रिज डैम्पर में कम लम्बाई की स्टील से बनी लचीली रोड का उपयोग करा जाता है। इस रोड को क्लैंप की सहयता से ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ दिया जाता है। रोड के दोनों तरफ हवा की वजह से होने वाले कम्पन को रोकने के लिए डम्बल की डिज़ाइन के वजन को लगाया जाता है।

Spiral Damper- यह डैम्पर एक मोटे वायर की तरह दिखता है। स्पाइरल डैम्पर का उपयोग करने के लिए, हमे इस डैम्पर को ट्रांसमीशन लाइन के ऊपर लपेटना होता है।

Spiral-Damper-uses-and-working-in-hindi

स्पाइरल डैम्पर ज्यादातर कम वोल्टेज की लाइन मे इस्तेमाल किया जाता है।

Spacer Damper- स्पेसर डैम्पर के उपयोग से हमको 2 फायदे मिलते है।

spacer-damper-using-in-hindiयह हमको स्पेस देने का काम भी करता है। जहाँ पर दो वायर के बीच की दूरी कम होती है, उस जगह हम स्पेसर डैम्पर को लगाते है। स्पेसर डैम्पर वाइब्रेशन से हमारी लाइन को सुरक्षा के साथ साथ हमारे दो कंडक्टर के बीच दूरी भी बनाये रखता है।


तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Damper से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

5,411FansLike
24,989FollowersFollow
1,671,561SubscribersSubscribe